Sunday, June 3, 2007

गर्मियां और इंडिया गेट

अगर आप दिल्ली में रहतें और गर्मी से परेशान हैं, तो कर तो आप कुछ नहीं सकते लेकिन... गर्मियों की रातों में इंडिया गेट ज़रूर घूम सकते हैं...... दिल्ली वालों का ये ख़ास शग़ल है। इंडिया गेट पर शाम 7 बजे के बाद आपको ऐसे हज़ारों परिवार दिखेंगें जो घर भर के साथ पिकनिक मनाने आते हैं। दादा- दादी, मम्मी -पापा, बच्चे और कभी कभी पड़ोसियों के बच्चे भी शामिल होते हैं। बच्चों के साथ बच्चा बनने की कोशिश में मोटी थुलथुल आंटियां गुब्बारों से फुटबॉल खेलती नज़र आएंगी..... उनकी इन हरकतों से बेज़ार हो चुके उनके पति या तो चादर पर सो जाते हैं यां आस पास की दूसरी लड़कियों को देख रहे होते हैं..... हम्म...... और इन सबके बीच आइसक्रीम वाले, गुब्बारे वाले, दाल के लड्डू बेचने वाले और कोल्डड्रिंग बेचने वाले आपके बीच में होकर निकलते हैं और आपको हर वो चीज़ ऑफर करते हैं जो आपको नहीं चाहिए.... लेकिन फिर भी आप खरीदेंगे क्यों ये तो आप ही जाने। और आज कल जो चीज़ इंडिया गेट पर सबकी अटेंशन चुरा रही है वो है 'शिकारा लवली चुस्की'.....हालांकि इंडिया गेट पर चुस्की बेचने वाले कई ठेले खड़े होते हैं लेकिन 'शिकारा लवली चुस्की' की बात कुछ जुदा है... यहां आपको 15 रूपए की चुस्की के साथ मुफ्त का मनोरंजन भी मिलेगा.....
तो ख़ैर इससे पहले की गर्मियां ख़त्म हो जाएं आप इंडिया गेट घूम आइये........ साथ में घर का बना हुआ खाना, एक चादर और अपनी फैमिली ले जाएंगे तो ज़्यादा मज़ा आएगा... मगर याद रहे इंडिया गेट पर परिवार के साथ ये मज़े अमूमन शाम 7 बजे के बाद ही किए जाते हैं.... उससे पहले वहां पारिवारिक गतिविधियों से कुछ हटकर गतिविधियां होती हैं जिन्हें आप तो ज़ाहिर है पसंद करेंगे लेकिन बच्चों की सेहत पर बुरा असर पड़ सकता है।

2 comments:

Kaukab said...

filhaal to to sirf yehi keh sakta hoon....
'Issee Ummeed Par Baalon Ko Chandi Kar Liya Humne,
Na Jane Garmiyan Kab Aayengi Kab Chuttiyan Hongi'

Rahul said...

दिल्ली में कई गर्मियां बिता डालीं, लेकिन न तो चुस्की पी न ही मुफ़्त का मनोरंजन हासिल किया.. :( तभी कुछ लोग मुझे जाहिल समझते हैं.. :)
चलो किसी दिन दिल्ली आना हुआ गर्मियों में तो शाम 7 बजे शिकारा लवली चुस्की और थुलथुल आंटियां भी देख लेंगे.. :D