Monday, June 4, 2007

बहादुर कौन...

आप इनमें से किसे बहादुर कहेंगे.... वो जो चिड़ियाघर में शेर के पिंजरे में हाथ डालकर उसे इशार से अपनी तरफ बुलाए.... वो जो आधी रात को क़ब्रिस्तान की आख़िरी क़ब्र पर मोमबत्ती जलाने की हिम्मत रखता हो... या वो नेपाली गोरखा जो रात को गली में सीटी बजाता डंडा चलाता सबकी नींदे हराम करता है (उसका नाम ही बहादुर है इसलिए).... या वो जो हमेशा सच बोले और उसपर क़ायम रहे?

No comments: